Inmotion Hosting Review in Hindi: पैसा वसूल वेबसाइट होस्टिंग

inmotion hosting review

हेल्लो दोस्तों अगर आप को लिखना पसंद है या आप एक ब्लॉगर है या आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल की जरूरत है . ब्लॉग को होस्ट (Web Hosting) करने के लिए हमें स्पेस की जरुरत पड़ती है. हमें बहुत सारे होस्टिंग सर्विस फ्री में भी मिलते हैं लेकिन आज हम Inmotion hosting review देखेंगे. इससे पहले भी हमने बहुत से Website Hosting के Review, Plan और feature देखे है. लेकिन Inmotion Hosting के जो Feature और Plan है वो दुसरे किसी Hosting Plan से ज्यादा बेहतर और सस्ते है.

उन लोगो से अक्सर एक right hosting Services select करने में Problem हो जाता है. जो की पहली बार Website hosting buy कर रहे होते है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ था, But मैंने बहुत से Hosting के बारे में जानकारी हासिल कर लिया है और मुझे थोडा इसके बारे में Experience हो गया है. इसलिए समय-समय पर hosting services के बारे में बताता हूँ. ताकि नए लोग अपने लिए Cheap और best hosting Plan select कर सके.

Inmotion एक ऐसा ही Affordable hosting Service है इसलिए आज मैंने Inmotion hosting के बारे में बता रहा हूँ. आप इसका Price & Plans देखने के बाद आप समझ सकते है. की यह आपके लिए Suitable है या नहीं है…

InMotion Web Hosting Services:

Inmotion एक 16 साल पुरानी American Hosting Company है. जो की बहुत ही Affordable Price में Web Hosting और Domain Services Provide करने के लिए मशहूर है. इस समय इसे US में 1000 से भी ज्यादा Datacenters है, जो की सभी Hosted Website को 100% Uptime Service Provide करने में सक्षम है.

मैंने जब Inmotion hosting review किया तो पाया की इसके 5 तरह के Services सबसे ज्यादा Success और Reliable है. जिन्हें कोई भी User विश्वास के साथ Use कर सकता है.

  • Shared Web Hosting
  • VPS Web Hosting
  • Dedicated Hosting
  • Reseller Hosting
  • Domain Name

ये सभी Services तो बहुत से Hosting providers भी देते है. But इसके Price और reliability में बहुत फर्क है, अगर Cloud Hosting की बात करे तो Inmotion इसका Service नहीं देता है. क्योकि यह Users को केवल hosting के नाम से Confuse नहीं करना चाहता है.

इसके साथ Inmotion के कुछ और खास features है,

  1. Website Design Services
  2. BoldGrid Website Builder

अगर आप Website बनाना चाहते है और आपको Website Development और उसके Features के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो. तो ये दोनों Features आपका बहुत Help कर सकते है और Website launch करने के बहुत Time save कर सकते है.

Inmotion Hosting Packages के साथ क्या मिलेगा?

अगर आप Inmotion Hosting Packages में से कोई Plan Select करना चाहते है. तो यहाँ पर आपको 3 Package मिलेंगे, जिसमे से आप कोई भी buy कर सकते है.

Inmotion Hosting Review

Launch: यह एक Basic or regular hosting Plan है. इसके साथ एक Custom Domain Free मिलेगा और Maximum 2 Domain host कर सकते है और बाकि सभी Resource Unlimited मिलेंगे. जैसे की..

  • Unlimited Disk space
  • Unlimited Email
  • Unlimited Bandwidth
  • Free SSL
  • Money Back Guarantee 90 Days

Power: 6 domain के साथ host कर सकते है और इसके साथ Sub-domain और सभी Unlimited Resource मिलेंगे.

Pro: यह Professional Service है, जिसमे Hosting से related हर के Service Unlimited मिलेगा.

Inmotion hosting buy कैसे करे?

किसी भी Service का review check करने का सबसे आसान तरीका है की उसको, उसके ही जैसे किसी और Service से Compare करे. Inmotion hosting plan ऐसे है की की अगर Inmotion hosting review किसी भी hosting से किया जाये तो यह उनसे अच्छा ही रहेगा.

मेरे हिसाब से अगर आप Beginner है और पहली बार hosting buy कर रहे है तो आपके लिए इसका Launch plan सबसे best रहेगा. क्योकि यह $5.99/month के हिसाब से 2 year के लिए मिल जायेगा और इसके सभी Resource unlimited दिए गए है.

अभी ख़रीदे: Inmotion Hosting Business Plan

दोस्तों…! जब भी हम कोई Hosting plan buy करते है. तो जो beginner हैं उनको एक चीज की जरुरत होती है और वो है helpdesk support, क्योकि hosting में Domain host या domain Transfer करने से लेकर Website Live होने के बाद तक, कोई ना कोई Problem आ जाता है.

ऐसे में अगर कभी Website Data Backup या किसी और Issue से related Problem हो जाये तो जल्दी से जल्दी Hosting Provider से उसका solution मिलना बहुत जरुरी है. Inmotion Hosting services में यह सबसे खाश Feature है, की यह अपने सभी Customers को,

  • Email Chat
  • Phone Call
  • Skype Call
  • Ticket Solution

के द्वारा 24*7 यानि 24 घंटे और 7 days Support Provide करता है. जो बहुत ही कम hosting services में Possible हो पता है.

Inmotion Hosting Review Final Words:

दोस्तों, मैंने भी लोगो के Influence में आकार सबसे पहले Bluehost Shared hosting service buy किया था, जो की मेरे लिए सबसे बुरा experience रहा अभी तक किसी भी hosting service को लेकर. But Inmotion के Plans और Resources देखने के बाद लगा कि कोई Hosting service तो ऐसा है, जो की Users से पैसा लेने के बाद अच्छी Service Provide कर रहा है.

Inmotion Shared hosting के सबसे basic plan में भी SSD मिलता है और unlimited resource मिलता है. जो की किसी और में Possible नहीं हो सकता है. मैं ये नहीं कहता की आप इसके Plans ही buy करे लेकिन आप अगर कोई hosting plan buy कर रहे है तो इसे एक बार जरुर देखे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *